पेंशनर्स जीवित होने का प्रमाण दाखिल करें
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद कोषागार, हापुड़ से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनरों के लिए यह एक खास खबर है कि ऐसे पेंशनर जिनकी पेंशन का भुगतान जीवित प्रमाण पत्र ससमय जमा न किये जाने के अभाव में बाधित है वे अपना जीवित प्रमाण पत्र किसी भी कार्यदिवस में कोषागार कार्यालय, हापुड़ में स्वयं उपस्थित होकर अथवा सम्बन्धित बैंक प्रबन्धक द्वारा जीवित प्रमाण पत्र सत्यापित कराकर अथवा जन सेवा केन्द्र पर ऑनलाइन बायोमेट्रिक (डिजिटल प्रमाण पत्र) के माध्यम से अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे पेंशन का भुगतान नियमित रूप से किया जा सके।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789