फर्जीवाड़ा कर 45 लीटर डीजल लेने का प्रयास करने वाला आरक्षी दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित पुलिस लाइन में 45 लीटर डीजल लेने पहुंचे आरक्षी को पुलिस ने दबोच लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। आरक्षी फर्जीवाड़ा कर तेल लेने के चक्कर में था लेकिन उससे पहले ही अधिकारियों ने उसे दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार इलाहाबाद के थाना रहरिया क्षेत्र के गांव व पोस्ट सिकंदरा का रहने वाला सुभाष चंद्र तिवारी फिलहाल मुरादाबाद स्थित जीआरपी लाइन में आरक्षी के पद पर तैनात है जिसने खुद को सीओ लखीमपुर खीरी की सरकारी गाड़ी का चालक बताकर पुलिस लाइन में परिवहन शाखा में तैनात दरोगा परिवहन राजकुमार सिंह के साथ फर्जी वाड़ा कर 45 लीटर डीजल लेने का प्रयास किया।
उप निरीक्षक परिवहन राजकुमार सिंह को आरोपी ने बताया कि वह लखीमपुर खीरी से दो महीने पहले हापुड़ में तैनात हुआ है। वह जिला लखीमपुर खीरी में तैनात सीओ का चालक है और लखीमपुर खीरी सीओ मेरठ रोड पर स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। इसके बाद उसने राजकीय कार्य हेतु 45 लीटर डीजल प्राप्त करने के लिए कहा। मुख्य आरक्षी की बातों को संदिग्ध मानकर परिवहन विभाग के दरोगा (परिवहन) राजकुमार सिंह ने अधिकारियों से बातचीत कर मामले की छानबीन की तो पता चला कि संतोष कुमार नाम का कोई मुख्य आरक्षी वहां तैनात नहीं है। इसके बाद सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पुलिस अधीक्षक राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग मुरादाबाद का चालक है। जब पुलिस अधीक्षक जीआरपी मुरादाबाद के सीयूजी नंबर पर बातचीत की गई तो पता चला कि वह सरकारी गाड़ी का चालक नहीं है बल्कि उसकी तैनाती मुरादाबाद जीआरपी लाइन में है। उसके बाद आरक्षी के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर डीजल प्राप्त करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया और उसे हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी 2022 में आरोपी ने फर्जी तरीके से 30 लीटर डीजल प्राप्त किया था।