फलों पर मंडी शुल्क की चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रें शुरु होते ही फलों के दाम आसमान छूने लगे और केले ने तो रिकार्ड ही तोड़ दिया। बढ़िया केला 80 रुपए प्रति दर्जन तक बिका जो गत सप्ताह 80 रुपए था। बढ़िया सेब भी 200 रुपए प्रति किलो बिका। पपीता, अंगूर व संतरा में भी आग लग गई।
बता दें कि हापुड़ में फलों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। केले के अनेक गोदाम है, तो फलों का भंडारण शीत गृहों में होता है। विदेशी फल भी दिल्ली मंडी से हापुड़ लाए जाते है। हापुड़ में कम से कम 500 ठेलों पर फल बिकते है तो सड़क पर ठिए लगा कर फल बेचने वाले भी पीछे नहीं है। हापुड़ में फलों पर मंडी शुल्क की जमकर चोरी होती है।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: ADMISSIONS OPEN: 9536100111