फल विक्रेता पर धारदार हथियार से हमला
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने फल विक्रेता को जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने धारदार हथियार से वार कर फल विक्रेता को घायल कर दिया। इस दौरान 20 हजार रुपए भी छीन लिए।
जानकारी के अनुसार उस्मान पुत्र इरफान निवासी आजमपुर देहपा थाना पिलखुवा ने बताया कि मामला सोमवार का है जब रात करीब 9:00 बजे वह अपने बेटे की दुकान से वापस घर लौट रहा था कि जैसे ही वह देहपा पुलिया पर पहुंचा तो पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया जिसके बाद जेब में रखे 20000 रुपए भी छीन लिए। उस्मान ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789