फॉल्ट होने के कारण चार घंटे प्रभावित रही बिजली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लाइन में फाल्ट के कारण बक्सर समेत गढ़ क्षेत्र में चार घंटे से भी अधिक बिजली गुल रही। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ी। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे शिव मंदिर मार्ग से होकर गुजर रही बिजली की लाइन में फाल्ट हो गया। जिससे गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली आपूर्ति ठप होने से उमस भरी गर्मी में महिलाओं, बच्चों समेत बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तीन घंटे से भी अधिक समय तक बिजली गुल रहने से घरों में लगे इंवर्टर भी बंद हो गए।
अधिशासी अभियंता आनंद गौतम ने बताया कि लाइन में फाल्ट होने के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हुई। जिसे ठीक कराकर आपूर्ति सुचारू करा दी।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600