
बंदरों को पकड़वाने में मनमानी का लगा आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद एक बार फिर से विवादों में है। एक फर्म के ठेकेदार ने आरोप लगाया है कि अवैध तरीके से बंदरों को क्षेत्र में पकड़वाया जा रहा है। 2022 में पकड़े गए बंदरों का भी भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। ऐसे में ठेकेदार ने मामले की शिकायत की है जिसकी जांच जारी है।
बंदर को पकड़ने के लिए टेंडर डालने वाली कंपनी के संचालक और नगर पालिका के पूर्व ठेकेदार इमरान का कहना है कि 2022 में उन्होंने क्षेत्र में बंदरों को पकड़ा था जिसका नगर पालिका पर छह लाख से साढ़े सात लाख रुपए तक बकाया है। अभी तक बकाए का भुगतान न होने के चलते वह काफी परेशान है। उसने यह भी आरोप लगाया है कि फरवरी के महीने में बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर निकाला गया था जिसमें उसकी फर्म ने भी आवेदन किया था। टेंडर खुलने से पहले आचार संहिता लागू हो गई थी। ऐसे में नया टेंडर खोलने की प्रक्रिया नहीं हो सकी। इसके बावजूद भी नगर पालिका द्वारा अपनी मनमानी करते हुए एक ठेकेदार से बंदरों को पकड़वाने का कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत उसने उच्च अधिकारियों से की है।
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500