
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव भोवापुर मस्तान नगर में चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाया। कविता ने थाने में तहरीर देकर कहा कि गांव भोवापुर मस्तान नगर में स्थित मकान में वह रहती है जो मकान का ताला लगाकर चली गई थी। इसी बीच चोर आए और मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने करीब पांच हजार रुपए की नकदी और जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। जब वह वापस पहुंची तो टूटा ताला देख उसके होश उड़ गए। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
https://ehapurnews.com/have-a-house-of-your-own-now-the-dream-will-come-true-contact-9756129288/