हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव में चोरों ने बंद पड़े मकान को अपना निशाना बनाया जहां से चोर आभूषण व कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।
गांव सिवाया के विनोद सिंह ने बताया कि 22 मई को परिवार समेत तीर्थ यात्रा के लिए राजस्थान गए हुए थे। इसी बीच चोर पीछे से आए और बंद मकान में घुस गए जिन्होंने तीन अंगूठी, तीन चैन, एक झुमकी, एक मंगलसूत्र, 50 हजार की नकदी, मिक्सी, कपड़े आदि सामान चुरा लिया। जब वह वापस लौटे तो सामान गायब देख उनके होश उड़ गए जिन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच कर रही है।
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500