बकरी चोर पुलिस के हत्थे चढ़े,नकदी व चाकू बरामद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना सिम्भावली पुलिस ने हसनपुर मौड़ ग्राम बक्सर में घटित बकरे व बकरियां चोरी की घटना का सफल अनावरण किया है।पुलिस ने इस सिलसिले में दो शातिर चोरों को गांव वैट के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बकरी चोरो के कब्जे से चोरी के बकरे व बकरियां बेचकर कमाए गये 21हजार 5 सौ रुपये नकद,दो अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की है।आरोपी जनपद गाजियाबाद के गांव फरूके नगर का नौशाद व मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी के गांव रसीद नगर का सुभान है।पूछताछ के दौरान बदमाशो ने बकरी चोरी कर बेचना स्वीकार किया है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065