हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से सटे धीरखेड़ा से बुलंदशहर बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। मसूरी गुलावठी रोड पर भी कार्य चल रहा है लेकिन बजट के अभाव में दोनों ही मार्गों पर कार्य अटक गया है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने शासन से 10 करोड़ रुपए की मांग की है। लोकसभा चुनाव के बाद बजट मिलने की उम्मीद है।
हापुड़ से सटे मेरठ रोड पर स्थित धीरखेड़ा से बुलंदशहर बाईपास सोना पेट्रोल पंप तक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है लेकिन पिछले एक महीने से यह कार्य बजट के अभाव में अटका हुआ है। करीब 8 किलोमीटर लंबी इस सड़क का 48 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ीकरण होना है जिसमें से लगभग साढ़े सात करोड़ रुपए का बजट लोक निर्माण विभाग को मिल चुका है। ऐसे में विभाग ने डिवाइडर बनाने का कार्य भी पूरा कर लिया है। कुछ स्थानों पर सड़क का चौड़ीकरण भी हो गया है लेकिन एक महीने से कार्य अधर में लटका हुआ है। वही मसूरी गुलावठी सड़क का 40 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ीकरण किया जा रहा है। इस मार्ग का चौड़ीकरण भी बजट के अभाव में रुक गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि दोनों सड़कों के चौड़ीकरण के लिए शासन से 10 करोड़ रुपए की मांग की गई है। लोकसभा चुनाव के बाद बजट मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700