बदहाली पर आंसू बहा रहा अटल गौरव पार्क
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित अटल गौरव पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारियों व जिम्मेदारों का इसके रखरखाव पर जरा भी ध्यान नहीं है। अटल गौरव पार्क के शौचालय की बात करें तो यहां से टोंटी गायब है। यूरिनल के पाइप भी टूटे हुए हैं जिसकी वजह से पार्क में आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ट्रैक पर उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों की वजह से भी लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। उन्होंने संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर खींचा है।
गढ़ रोड पर स्थित अटल गौरव पार्क का सही प्रकार से रखरखाव न होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय आने जाने वाले लोगों को भी काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्क के हालात देखकर ऐसा लगता है कि नगर पालिका का इस पार्क के रखरखाव की ओर जरा भी ध्यान नहीं है जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। यहां सुबह और शाम बड़ी संख्या में लोग टहलने के लिए पहुंचते हैं लेकिन पार्क में जगह-जगह उंगी झाड़ियों की वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457