
बर्तन व्यापारियों पर जीएसटी चोरी का आंकड़ा बढ़ सकता है
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ मे करीब 15 माह पहले गिने-चुने बर्तन कारोबारियों के प्रतिष्ठानों व गोदाम पर प्रदेश वाणिज्य कर टीमों ने छापामारी करके करोड़ों रुपए की जीएसटी कर चोरी पकड़े जाने का दावा किया गया था। कर चोरी का अधिकांश हिस्सा मौके पर ही जमा कर लिया गया। यह कार्रवाई हापुड़ के पांच बर्तन कारोबारियों के यहां हुई थी।
सूत्रों के अनुसार यह चोरी फर्जी फर्मों से लिए गए बिलों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट वसूलने पर हुई थी। वाणिज्य कर विभाग की टीम को सम्बोधित प्रतिष्ठानों से बरामद पेपर्स, लेपटाप आदि से मिले पुख्ता सबूतों की जांच कर व्यापारी को तलब कर स्पष्टीकरण मांग रही है।
लोकसभा चुनाव 4 जून के बाद वाणिज्य कर विभाग के कार्य को गति मिलेगी और जीएसटी चोरी का आंकड़ा कहां जाकर थमेगा, पता चलेगा।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर