बाइक चोर को जमकर धुना, किया पुलिस के हवाले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांधी बाजार में स्थित एक बैंक के बाहर से एक संदिग्ध ने बाइक को चोरी कर लिया। पीड़ित ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक चोर की जांच की और उसको पहचान लिया। जब चोर मोहल्ला सद्दिकपुरा में देखा तो लोगों ने उसे पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं चोरी की गई बाइक को भी बरामद कर लिया गया है।
गाजियाबाद के मोहल्ला शिब्बनपुरा का रहने वाले तरुण की पिलखुवा के मोहल्ले में ससुराल है जिसके कारण उसकी पत्नी का खाता पिलखुवा के बैंक में खुला हुआ था। बुधवार को वह खाता गाजियाबाद ट्रांसफर कराने के लिए बैंक में आया था। इसी दौरान उसने बाइक को बाहर खड़ा किया जिस पर एक चोर ने निगाह डाली। इसके बाद चोर ने मौका पाकर बाइक को चोरी कर लिया और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसके पश्चात बाइक स्वामी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और उसके बाद उसने चोर को मोहल्ला सद्दिकपुरा में घूमते हुए देख लिया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया और लोगों की मदद से चोर को पड़कर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी खटीकन का है।
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500