बाबूगढ़: 60 वर्षों से लग रहे मेले में शामिल होने के लिए पहुंच रहे लोग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुबारकपुर सलामतपुर में पिछले कई वर्षों से मेला लगता आ रहा है। माता के मंदिर पर यह मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सजा है जहां आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। सिर्फ गांव ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मेले में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं जहां बच्चों के लिए चाट-पकौड़ी, मनोरंजन, खेल-खिलौने आदि की दुकानें भी सजी हैं। आस्था से जुड़ा यह मेला दुकानदारों को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 60 वर्षों से इस मेले का हर वर्ष आयोजन होता आ रहा है। मेले में मैया के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण भी इसमें बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था है। मेले में भगत, बलराज तंवर, वीरपाल नागर, चंद्रभान, बबली, अरुण, मनु, तारा आदि ने हिस्सा लिया।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586