बिजली कटौती से नाराज किसानों ने सौंपा ज्ञापन
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): बिजली कटौती से नाराज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी ने एडीएम ज्योतस्ना बंधु को एक ज्ञापन सोपा और बिजली कटौती की समस्या के समाधान की मांग की। जिलाध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान के दौरान बिजली कटौती होने से काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। फसलों की सिंचाई की अधिक आवश्यकता पड़ती है लेकिन जर्जर लाइनों में फाल्ट होने के कारण 10 घंटे भी विद्युत सप्लाई नहीं मिल पा रही जिसकी वजह से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या का समाधान शीघ्र से शीघ्र किया जाए। इस दौरान राजेंद्र गुर्जर, मोनू त्यागी, रवि भाटी, मनोज तोमर आदि उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर