बिजली की आंख मिचौनी से खफा उद्यमियों का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली संकट से जूझ रहे हापुड़ के उद्यमियों ने शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता के दफ्तर पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी विद्युत की नियमित आपूर्ति तथा बिजली बिलों में अनियमितताओं को दूर करने की मांग कर रहे थे।
कसेरा एसोसिएशन हापुड़ के चेयरमैन अमन गुप्ता,, संजय सिंघल, अशोक बबली, बिजेंद्र पंसारी, सुनील जैन, भारत भूषण, गुफरान, शाहिद, पुरुषोत्तम अग्रवाल सहित सैकड़ों उद्यमी व व्यापारी शुक्रवार को हापुड़ के संजय विहार कालोनी में स्थित अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार के दफ्तर पर पहुंचे और विद्युत समस्याओं के हल न होने से खफा उद्यमियों ने दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन किया।
उद्यमी अमन गुप्ता ने अधीक्षम अभियंता को बताया कि अभी गर्मी शुरु हुई है कि विद्युत की अघोषित कटौती चालू हो गई है। जिससे औद्यौगिक उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बिजली बिलों में खामियों आ रही है और बुनकरों के बिजली बिल नहीं जमा हो रहे है। एसडीओ हापुड़ समस्याओं को नहीं सुन रहे है।
हापुड़ के उद्यमियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का निवारण नहीं किया गया तो वे प्रतिष्ठानों पर ताला लगाकर चाबी बिजली दफ्तर को सौंप देगें। अधीक्षण अभियंता ने उद्यमियों की समस्याओं के हल का आश्वासन दिया है।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586