बृजघाट पर बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर 23 जून से
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): नेह नीड़ फाउंडेशन के तत्वावधान में तीर्थ नगरी बृजघाट पर 23 जून रविवार से 30जून रविवार तक अभावग्रस्त,वंचित झुग्गी बस्तियों की बालिकाओं के लिये एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।सम्भवतः किसी संस्था के द्वारा शायद पहली बार झुग्गी बस्तियों में रहने वाली बच्चियों के लिए इस प्रकार का व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर की विशेषता यह है कि यहां व्यक्तित्व विकास के नाम पर मेहंदी लगाना, रंगोली बनाना जैसे प्रचलित आयोजन नहीं होंगे बल्कि इस शिविर में बालिकाओ को बताया जाएगा माता-पिता दोनों के मजदूरी पर जाने के बाद जब वह घर पर अकेली रहती हैं, तब वे स्वयं के और अपने छोटे भाई बहनों के विकास के लिए क्या-क्या कर सकती हैं, साथ साथ उनको बताया जाएगा कि वे अपना स्वास्थ्य किस प्रकार ठीक रखें, अजनबियों के साथ किस प्रकार का व्यवहार करें, रास्ते में आते जाते समय अपनी सुरक्षा स्वयं किस प्रकार करें तथा और बहुत कुछ जो बालिकाओ के लिए जानना आवश्यक है।
आप भी हमारे इस लघु प्रयास का हिस्सा बन सकते हैं।बालिका विकास शिविर का दायित्व जिनके कंधों पर है -श्री कन्हैया लाल 9971915905,
रीमा वर्मा (शिविर संयोजक)9997511928,
गौरी बाला दीदी (शिविर अधिकारी)
+919358387849 है।
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700