बैंक सुरक्षा के प्रति पुलिस सतर्क
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में बैंक सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और नियमित रूप चैकिंग को अंजाम दे रही है।
सोमवार को हापुड़ पुलिस ने बैंक व एटीएम के अन्दर व आसपास खड़े संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग की तथा बैंक की सुरक्षा-व्यवस्था सम्बन्धी उपकरण जैसे सायरन, CCTV कैमरे, अग्निशमन यंत्र आदि को चेक किया। पुलिस ने बैंक सुरक्षा में लगे कर्मचारीगण व सुरक्षा गार्ड को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।पुलिस ने कहा कि सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789