भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस अब कहलायेगा जे०एम०एस० इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, मसूरी गाजियाबाद का शुभारंभ सन् २००८ में हुआ था और इसी समूह ने २०१० में जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़, २०२० में जे०एम०एस० वर्ल्ड स्कूल और जे०एम०एस० स्पोर्ट्स अकैडमी, हापुड़ व २०२२ में जे०एम०एस० फार्मेसी कॉलेज, गाजियाबाद का शुभारंभ किया। हर नयी शाखा के साथ समूह का नाम क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। समय की माँग को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन समिति ने तय किया कि समूह की संस्थानों के नाम की भिन्नता को दूर करते हुए भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, मसूरी गाजियाबाद का नाम बदल कर जे०एम०एस० इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद कर दिया ज़ाए।
ग्रुप के चेयरमैन राकेश सिंहल ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस का नाम परिवर्तित कर अब जे०एम०एस० इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी किया जा चुका हैं जिसे ए०आई०सी०टी०ई०, नई दिल्ली के द्वारा अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। जे०एम०एस० ग्रुप के सचिव डॉ० रोहन सिंहल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंहल ने कहा कि अब गाजियाबाद से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं जे०एम०एस० इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मसूरी गाजियाबाद में बी०टेक (कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर साइंस (ए०आई०एम०एल०), मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एन्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन व सिविल इंजीनियरिंग), पॉलिटेक्निक, बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए व फार्मेसी आदि कोर्स की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
ग्रुप के वाईस चेयरमैन डॉ० हिमांशु सिंहल ने जे०एम०एस० इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद में सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओ को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, सुविधा तथा शैक्षणिक वातावरण के साथ नामची कमपनियों में प्लेसमेंट प्रदान कराने के लिए वादा किया और जे०एम०एस० ग्रुप के प्रचार एवं प्रसार के लिए, हापुड़ एवं गाजियाबाद दोनों जनपदों में जे०एम०एस० ग्रुप की शाखाओ के सभी निदेशकगण, प्राचार्य, डीन, विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, स्टाफ एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाये प्रेषित करते हुए वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024 -25 में बड़ी संख्या में दाखिले लेने के लिए प्रेरित भी किया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132