भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस अब कहलायेगा जे०एम०एस० इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी






Share

भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस अब कहलायेगा जे०एम०एस० इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, मसूरी गाजियाबाद का शुभारंभ सन् २००८ में हुआ था और इसी समूह ने २०१० में जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़, २०२० में जे०एम०एस० वर्ल्ड स्कूल और जे०एम०एस० स्पोर्ट्स अकैडमी, हापुड़ व २०२२ में जे०एम०एस० फार्मेसी कॉलेज, गाजियाबाद का शुभारंभ किया। हर नयी शाखा के साथ समूह का नाम क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। समय की माँग को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन समिति ने तय किया कि समूह की संस्थानों के नाम की भिन्नता को दूर करते हुए भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, मसूरी गाजियाबाद का नाम बदल कर जे०एम०एस० इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद कर दिया ज़ाए।
ग्रुप के चेयरमैन राकेश सिंहल ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस का नाम परिवर्तित कर अब जे०एम०एस० इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी किया जा चुका हैं जिसे ए०आई०सी०टी०ई०, नई दिल्ली के द्वारा अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। जे०एम०एस० ग्रुप के सचिव डॉ० रोहन सिंहल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंहल ने कहा कि अब गाजियाबाद से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं जे०एम०एस० इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मसूरी गाजियाबाद में बी०टेक (कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर साइंस (ए०आई०एम०एल०), मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एन्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन व सिविल इंजीनियरिंग), पॉलिटेक्निक, बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए व फार्मेसी आदि कोर्स की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
ग्रुप के वाईस चेयरमैन डॉ० हिमांशु सिंहल ने जे०एम०एस० इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद में सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओ को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, सुविधा तथा शैक्षणिक वातावरण के साथ नामची कमपनियों में प्लेसमेंट प्रदान कराने के लिए वादा किया और जे०एम०एस० ग्रुप के प्रचार एवं प्रसार के लिए, हापुड़ एवं गाजियाबाद दोनों जनपदों में जे०एम०एस० ग्रुप की शाखाओ के सभी निदेशकगण, प्राचार्य, डीन, विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, स्टाफ एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाये प्रेषित करते हुए वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024 -25 में बड़ी संख्या में दाखिले लेने के लिए प्रेरित भी किया।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    संचारी रोग नियंत्रण की ली शपथ

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विजय पाल ने रविवार को यहां कोठी गेट स्थित अस्पताल से संचारी रोग नियंत्रण रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। रैली का उद्देश्य लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति जागरुक करना और उनके नियंत्रण हेतु कारगर कदम उठाना था।        मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, विधायक विजयपाल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने उपस्थित लोगों को संचारी रोग नियंत्रण हेतु शपथ दिलाई और कहा कि संक्रामक रोगों पर नियंत्रण अपने-अपने इलाके को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने से ही काबू पाया जा सकता है। संचारी रोगों के रोकथाम हेतु आप सभी तो सतर्क रहे साथ ही अन्य लोगों को भी सतर्क रहने के प्रति जागरुक करे।हापुड़ में संचारी रोग नियंत्रण की लोग शपथ लेते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:नलकूप में उतरा करंट चपेट में आने से किसान की मौतएसपी ने रात डेढ़ बजे किया औचक निरीक्षणVIDEO: सरकारी अस्पताल में काफी संख्या में पहुंचे मरीजOriginally posted 2020-03-01 11:59:57.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!