भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर ब्राह्मण समाज ने की तैयारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ ब्राह्मण समाज के सभी परिवार अपने-अपने स्तर से 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव की तैयारी में लगे हुए हैं। घर-घर, गांव-गांव जाकर सभी लोग जनसंपर्क कर रहे हैं तथा ब्राह्मण समाज से आह्वान कर रहे हैं कि अधिक से अधिक संख्या में 10 मई को कैला देवी मंदिर जहां भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापित है वहां से प्रारंभ होने वाली शोभायात्रा में सपरिवार सम्मिलित हो। इसी को लेकर ग्राम हुमायूंपुर मीरपुर कला मोरपुर घड़ी नली भड़ंगपुर सावई आदि गांव में ब्राह्मण समाज से संपर्क किया। सभी ने उत्साहपूर्वक कहा कि अवश्य ही भगवान परशुराम जी के इस जन्म उत्सव यात्रा में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर सभी ब्राह्मण समाज के ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर