हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर के आवास लोदीपुर शोभन में भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के सौजन्य से मीठे सरबत का वितरण किया गया और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर ने सभी राहगीरों से निवेदन किया कि सभी अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाए जिससे आने वाले समय में तापमान में कमी आ सके। इस मौके पर रविंद्र राणा, नितेश पंडित, ओमकार पहलवान, दीपक तंवर, मनोज मोरल श्रीपाल गुर्जर रोहित मोरल, अनीस अल्वी, रितिक प्रधान, बिजेंद्र तंवर, राजेंद्र प्रधान, अमित प्रधान, सुशील प्रधान, महेंद्र सिंह, अनुज रावत आदि लोग मौजूद रहें।
99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700