भाकियू संघर्ष ने उठाई किसानों की समस्याएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के जिला अध्यक्ष हापुड़ राजेंद्र प्रधान के नेतृत्व ग्राम माधापुर के किसानों की समस्या के विषय में ज़िला मुख्यालय हापुड़ पहुंच कर उप जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराया। एसडीएम द्वारा आश्वासन दिया गया कि किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होगा। जनहित व न्याय हित में उचित कार्रवाई की जाएगी। जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रधान द्वारा सभी किसानों से आपसी सहमति के आधार पर समस्या का समाधान करने के लिए निवेदन किया गया।
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093