भाजपा के ठाकुर नेताओं ने क्षत्रिय सम्मेलन को किया बेअसर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना में बुधवार को आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन को बेअसर करने के पीछे भाजपा के उन ठाकुर नेताओं की रणनीति रही है, जिन्होंने जनपद व क्षेत्र में भाजपा संगठन की कमान संभाल रखी है।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, ब्लाक अध्यक्ष निशांत सिसौदिया, विधायक धर्मेश तोमर तथा बूथ अध्यक्ष तक ने कमान संभाल ली और लोगों को बताया गया कि भाजपा ने राजपूत समाज को जितना सम्मान दिया है उतना अन्य किसी दल ने नहीं दिया। क्षेत्र में यह चर्चा रही कि क्षत्रिय सम्मेलन के लिए किसी कालेधन वाले ने फंडिंग की है जिसका असर यह रहा कि क्षत्रिय सम्मेलन पूरी तरह बेअसर रहा।
क्षत्रिय वोटर को लेकर चौरासी क्षेत्र में चल रही चर्चाओं को रोकने के लिए भाजपा के ठाकुर नेता पूरी तरह सक्रिय है।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789