भारतीय सेना के बलिदान को युवाओं के हृदय तक पहुंचाने का कार्य कर रही है बी.ओ.सी-अरविन्द चौधरी






Share

भारतीय सेना के बलिदान को युवाओं के हृदय तक पहुंचाने का कार्य कर रही है बी.ओ.सी-अरविन्द चौधरी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):ब्रिगेड ऑफ एक्स-कैडेट्स के तत्वावधान में गत दिनो संपन्न हुई पराक्रम-एक प्रतियोगता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रविवार को जे एम एस वर्ल्ड स्कूल में किया गया, जिसमें जिले के उन सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रभारी अध्यापक और परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने भाग लिया। डा० अम्बेडकर जू० हाई स्कूल नई मण्डी हापुड से राशि, कनक रानी, वंश कुमार, बिजेन्द्र आदर्श स्कूल अर्जुन नगर से कार्तिक शर्मा, निखिल, देव कुमार, श्रीमति कमला देवी पब्लिक स्कूल से कुमकुम रानी, कनक सिरोही, डोली चौधरी, डी० एम० पब्लिक स्कूल से क्रिश पूनिया, गगन कुमार, तनिष्क कौशिक, एस० एम० जे० इण्टर कालेज से देव कश्यप, आयुष, सलोनी तोमर, इण्डस ग्लोबल स्कूल चौपला से विधि नागर, सुहानी चौधरी, आर्यन मावी, श्रीमति कमला अग्रवाल गर्ल्स इण्टर कालेज से कनिष्का वत्स, अलफिया खान, संभावना, जे० पी० पब्लिक स्कूल से देव डागर, अन्नू सिरोही, हमजा, श्री राजकुमार सिंह इण्टर कालेज बछलोता से अमन कौशिक, एस० ए० इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल से यशी त्यागी, दिनेश विधापीठ से श्रेया सिंह, एवं ओम कान्वेंट पब्लिक स्कूल से शालिनी ने अपने अपने विद्यालयों में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान क्रिश पूनिया, डी० एम० पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान देव डागर, जे० पी० पब्लिक स्कूल, एवं तृत्तीय स्थान गगन कुमार, डी० एम० पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बी० ओ० सी० की सैन्ट्रल टीम के सदस्यों के साथ अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा भारत माता के सममुख द्वीप प्रजज्वलन करके की गई। बी० ओ० सी० के सैन्ट्रल चीफ एडमिन्सिट्रेटिव आफिसर रितेश ने इस प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य सभी के सामने प्रस्तुत किया। सैन्ट्रल चीफ हिमांशु कुमार ने सभी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी समय और अनुशासन का अपने जीवन में पूरा ध्यान रखें। संगठन के आई टी सेल प्रमुख बादल चौधरी ने सभी प्रधानाचार्यों, अध्यापकों और छात्रों की उनके द्वारा किये गये सहयोग के लिए प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन संगठन के सैन्ट्रल जनरल आफिसर गजेंद्र सिंह ने सम्पन्न किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविन्द चौधरी (दिल्ली पुलिस), विशिष्ट अतिथि गौतम कुमार (डायरेक्टर सनराईज प्रिन्टर्स), विशिष्ट अतिथि श्री केशव शर्मा

(बी.डी.एम.) पायनियर इनफरटेल एज्यूकेशन प्रा० लिमिटेड एवं कार्यक्रम संयोजक डा० लक्ष्मण सिंह गौतम (एस० एस० वी० पी० जी० कॉलेज) आदि उपस्थित रहे। इनके साथ 38 बटालियन के पूर्व रिसालदार मेजर आर के यादव, नायब सूबेदार, कैलाश चन्द, हवलदार इन्द्रपाल, हवलदार देव शंकर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कवि डा० सतीश वर्धन ने अपने उदबोधन में सभी को मात्रभूमि और माता पिता पर कविता सुनाकर कार्यक्रम में खूब तालियां बटोरी।

जे० एम० एस० ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डा० आयुश सिंघल ने पुरस्कृत विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।
मनीषा, अक्षित, हर्ष, खुशबू अमित कुमार, सुमित, सुधीर, निशान्त, प्रशान्त, जिया रानी, खुशी रानी, रिया तौमर गोनिन्दर लोहिया, मनप्रीत, वंश त्यागी, दिपांशु पिलानिया, आदित्य अग्रवाल आदि को संगठन ने प्रशंसा पदक देकर सम्मानित किया।

JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र वंचित न रहे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक का रविवार को यहां भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।      भाजपा के प्रदेश नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रहे। केेंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए, इस ओर प्रयास रत रहे। स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुटे रहे। भाजपा नेताओं का दिल्ली से अमरोहा जाते वक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा,जिला महामंत्री पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, कपिल कुमार एसएम, मोहन कुमार, ललित मोदी आदि ने स्वागत किया।हापुड़ में भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता। (छाया:सीमन) Related posts:25.85 लाख में नीलाम हुए थाने में खड़े लावारिस वाहनछापेमारी के दौरान 20 बिजली चोरी करते मिलेपरीक्षा के दौरान चार नकलची पकड़ेOriginally posted 2020-03-01 11:52:56.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!