भैंसा बग्गी में सवार होकर वोट डालने पहुंचे प्रधान
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे वोटिंग शुरू हुई। ऐसे में मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के वनखंडा के प्रधान भैंसाबग्गी में सवार होकर वोट डालने पहुंचे जिन्होंने अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया और बताया कि मतदाताओं के लिए ई-रिक्शा आदि की व्यवस्था की गई है। लोग अपने-अपने वाहनों में वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं।
जनपद हापुड़ में सुबह 7:00 बजे वोटिंग शुरू हुई जो शाम 6:00 बजे तक चलेगी। मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
करियर को लेकर है कंफ्यूज, तो एजुकेशन फेयर में लें FREE सलाह: 9899880100