Library photo
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव के मतगणना प्रक्रियां के दौरान यदि किसी भी तत्व ने खलल डालने अथवा हुड़दंगबाजी करने का जरा भी प्रयास किया तो असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए है। मतगणना स्थल पर पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्डस तथा पीएसी व पैरा मिलट्री फोर्स तैनात रहेगी और सुरक्षा घेरा इस प्रकार रहेगा कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। मतगणना स्थल की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी।
ये रहेगी व्यवस्था- मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए चार गेट बनाए गए है हर गेट पर पुलिस व पैरा मिल्ट्री फोर्स तैनात रहेगी। मतगणना स्थल पर तलाशी के बाद ही प्रवेश मिलेगा और वह भी पास धारक को। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के एजेंटों व मीडिया कर्मियों को बिना पास के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हर गतिविधियों पर कड़ी नजर के लिए स्थल को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है।
इन पर रहेगा प्रतिबंध- मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, हथियार, कैलकुलेटर, माचिस, लेपटाप, लाइटर, खाद्य पदार्थ आदि ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
रुट रहेगा डायवर्जन- मतगणना स्थल नवीन मंडी स्थल गढ़ रोड हापुड़ पर स्थित है उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ रहे। भीड़ के यातायात व्यवस्था में व्यवधान पैदा न हो, इस दिन रुट डायवर्जन रहेगा। मतगणना स्थल के चारों ओर पुलिस बल तैनात रहेगा।
नहीं होगा कोई कारोबार- मतगणना स्थल नवीन मंडी स्थल, फल, सब्जी, गुड़, खाद्यान्न तेल, तिलहन कारोबार की मंडी है। मतगणनार की मंडी है। मतगणना के दिन 4 जून को मंडी में सभी प्रकार के कारोबार को प्रतिबंधित किया गया है, यानि कि इस दिन कोई कारोबार नहीं होगा और व्यापारियों का प्रवेश नहीं होगा।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700