हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर डेंटिस्ट डॉक्टर आशीष अग्रवाल ने मतदान करके आए वोटरों के दातों की नि:शुल्क जांच की। इस दौरान 50 लोगों ने अपने दांतों की जांच कराई। डॉ. आशीष ने बताया कि लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने अनोखा रास्ता अपनाया और मतदान कर लौटे वोटरों के दांतों की निशुल्क जांच की।
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093