महत्वपूर्ण सूचना: इन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति रहेगी शाम तक प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की उपकेंद्र मोदीनगर रोड से निर्गत 11 केवी अमूल डेयरी पोषक पर लाइन अनुरक्षण का कार्य होगा जिसके कारण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 तक प्रभावित रहेगी। ऊर्जा निगम के हापुड़ डिवीजन प्रथम के उपखंड अधिकारी द्वितीय उमाकांत शर्मा ने बताया कि लगभग 7 घंटे उपकेंद्र मोदीनगर से निर्गत क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। वहीं पिलखुवा डिवीजन के अवर अभियंता हृदय शंकर ने बताया कि उपकेंद्र ततारपुर से पोषित 11 केवी अतरौली लाइन पर तार बदलने का कार्य होगा जिसके चलते दतैड़ी, मीरापुर, अतरौली की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक प्रभावित रहेगी।
पिलखुवा डिवीजन के खेड़ा प्रथम और प्रतापपुर बिजली घर पर रविवार को 9 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ पिलखुवा भूपेंद्र सिंह के अनुसार जर्जर तारों को बदलने के कारण खेड़ा प्रथम बिजली घर के अंतर्गत आने वाला खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र, रजनी विहार, गांधीनगर, वैष्णो कॉलोनी, जाटान मढ़ेया, पिलर नंबर 1 से 65 तक के साथ प्रतापपुर बिजली घर के अंतर्गत दतैड़ी, मीरापुर और अतरौली की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बंद रहेगी।
VIBGYOR INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions Open from Pre-Nur to XI: 9027474537