महिलाओं ने मीठे शरबत की छबील लगाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल हापुड़ की अगुवाई में मंगलवार को महिलाओ ने चंडी रोड पर मीठे शरबत की छबील लगाई और राहगीरों को मीठा व शीतल शरबतवितरित किया।
मंडल अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि तपती गर्मी में जल सेवा कार्य से असीम सुख प्राप्त होता हैं।
संयोजक अनीता गुप्ता ने कहा सेवा कार्य हमेशा ही हम सभी को उत्साहित,आनंदित एवं प्रफुल्लित कर देते हैं।
कोषाध्यक्ष पूनम गुप्ता ने कहा तपती हुई धूप ,अत्यधिक गर्मी जीवन को दूभर कर देती है।सेवा कार्य निश्चित रूप से आमजन को राहत पहुंचाते हैं।
इस अवसर पर अर्चना कंसल,आशा भटनागर,बीना वर्मा,ममता अग्रवाल,डा प्रेमलता तिवारी, संतोष शर्मा,अनीता गुप्ता,आभा गोयल,शारदा शर्मा, डा सुनीता शर्मा,नीलम,रचना अग्रवाल, सुनीता शर्मा,शशि सिंघल,उषा अग्रवाल,नीना अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586