महिलाओं ने मीठे शरबत की छबील लगाई






Share

महिलाओं ने मीठे शरबत की छबील लगाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल हापुड़ की अगुवाई में मंगलवार को महिलाओ ने चंडी रोड पर मीठे शरबत की छबील लगाई और राहगीरों को मीठा व शीतल शरबतवितरित किया।
मंडल अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि तपती गर्मी में जल सेवा कार्य से असीम सुख प्राप्त होता हैं।
संयोजक अनीता गुप्ता ने कहा सेवा कार्य हमेशा ही हम सभी को उत्साहित,आनंदित एवं प्रफुल्लित कर देते हैं।
कोषाध्यक्ष पूनम गुप्ता ने कहा तपती हुई धूप ,अत्यधिक गर्मी जीवन को दूभर कर देती है।सेवा कार्य निश्चित रूप से आमजन को राहत पहुंचाते हैं।
इस अवसर पर अर्चना कंसल,आशा भटनागर,बीना वर्मा,ममता अग्रवाल,डा प्रेमलता तिवारी, संतोष शर्मा,अनीता गुप्ता,आभा गोयल,शारदा शर्मा, डा सुनीता शर्मा,नीलम,रचना अग्रवाल, सुनीता शर्मा,शशि सिंघल,उषा अग्रवाल,नीना अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    व्यापारियों ने खेली फूलों की होली

    Share

    Share हापुड़, सीमन: सुपर बाजार एसोसिएशन मंडी पक्का बाग हापुड़ के तत्वावधान में रात यहां होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों व्यापारी सम्मलित हुए। समारोह को भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, बिजेंद्र कुमार व जय प्रकाश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दुलहैंडी पर्व साम्प्रदायिक सौहार्द व सादगी के साथ मनाए। समारोह में सम्मलित होने वाले व्यापारियों के लिए सेनिटाईजर की विशेष व्यवस्था की गई थी। भजन गायक दयानंद प्रजापति ने श्री राधा कृष्ण की भक्ति से ओत-प्रोत भजन सुनाकर लोगोंं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज गर्ग, महामंत्री अमित कुमार, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए और होली के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जगदीश प्रधान, सुनील जैन, मनोज गर्ग, कपिल एसएम, अशोक बबली, अशोक कुमार तौड़ी वाले सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे। व्यापारियों ने परस्पर फूलों की होली खेली।हापुड़ में व्यापारी नृत्य करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:बालिका की संदिग्ध मौतआशा सोमानी का गुरु रूप में किया सम्मानVIDEO: बेजुबान भी आग सेकने को मजबूरOriginally posted 2020-03-09 11:45:01.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!