हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ द्वारा प्रत्येक नवरात्रि पर मां चंडी की पालकी यात्रा निकाली जा रही है। मंगलवार को पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर प्रकाश नगर से श्रीनगर मौलाना आजाद स्कूल के सामने वाली गली से पटेल नगर से होते हुए श्री चंडी धाम पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया। वहीं बुधवार को यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर राधापुरी से विवेक विहार से कलेक्टरगंज हनुमान मंदिर से होते हुए श्री चंडी धाम पहुंचेगी जहां यात्रा विश्राम करेगी।
मंगलवार को यात्रा का श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया। जय माता दी के उद्घोष से माहौल भक्ति के रंग में रंग गया। भोर में पालकी यात्रा मंदिर से प्रारंभ हुई। इस अवसर पर भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। जैसे ही पालकी यात्रा प्रकाश नगर, श्रीनगर, पटेल नगर आदि मौहल्लों में पहुंची तो भक्तों की खुशी का ठिकाना ना रहा जिन्होंने बढ़-चढ़कर पालकी यात्रा में हिस्सा लिया। दर्शन देने के पश्चात पालकी चंडी मंदिर पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789