![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/06/7.webp)
मारपीट करने पर बाप-बेटे को ढाई साल का कारावास
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): हापुड न्यायालय ने घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपी बाप-बेटे को ढाई साल के कारावास की सजा दी है।यह करीब 15 साल पुराना मामला है।
“ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए दो अभियुक्तो को दो वर्ष 06 माह का कारावास से दण्डित कराया गया।आरोपी थाना धौलाना के गांव ककराना के जयपाल सिंह व उसका बेटा प्रताप सिंह है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586