मेडिकल छात्रों का जमकर हंगामा, ओपीडी प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित एक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कालेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया और ओपीडी को बंद करा दिया। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रही। बड़ी संख्या में छात्र कॉलेज में एकत्र हुए और हंगामा किया।
प्रदर्शन कर रहे इंटर्न की मांग है कि उन्हें कम से कम 12000 स्टाइपन दिया जाए। इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया कि एक चिकित्सक द्वारा बच्चों को मानसिक रुप से परेशान किया जा रहा है। बेवजह कॉलेज प्रबंधक छात्रों से जुर्माना लगाकर वसूल रहा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनसे दो लाख लिए गए लेकिन न किसी तरह का फेस्ट आयोजित हुआ और ना ही किसी तरह की ट्रिप कॉलेज द्वारा आयोजित की गई। इसी के साथ उन्होंने मांग की कि गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों को तुरंत हटाया जाए।
इंटर्न ने इस दौरान मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि एक छात्र कैंपस में एयरफोन लगाकर वॉक कर रहा था जिससे 1000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। गलत तरीके से उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है। इसी के साथ उनकी मांग है कि रविवार और त्योहार पर इंटर्न को पंचिंग करने के लिए मजबूर ना किया जाए। अस्पताल परिसर में इस दौरान जमकर हंगामा हुआ जिसके कारण ओपीडी सेवा प्रभावित रही।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर