मेरठ से आई टीम ने की शराब के ठेकों की जांच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नामचीन कंपनियों के नाम पर अवैध शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी। उस दौरान पुलिस ने शराब के ठेकों के सेल्समैन समेत नौ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं मामले में जांच के लिए मेरठ से टीम आई जिसने शराब के ठेकों की जांच की और बारकोड आदि को स्कैन किया।
मंगलवार को मेरठ से हापुड़ पहुंची टीम ने शराब के ठेकों की जांच की और सेल्समैनो आदि से जरूरी सवाल पूछे। टीम ने इस दौरान रजिस्टर आदि की भी जांच की और निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में मिलावटी शराब न बेची जाए। इस कार्रवाई के दौरान ठेका संचालकों और सेल्समैनों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। ज्ञात हो कि चार मई को हाफिजपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए ठेकों के सेल्समैन समेत कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था जो कि शराब की सील तोड़कर उसमें से शराब निकालकर पानी या केमिकल मिलाते थे। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।