मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से बसपा के देवव्रत त्यागी की जमानत जब्त






Share

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से बसपा के देवव्रत त्यागी की जमानत जब्त

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवव्रत कुमार त्यागी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। प्रत्याशी को जमानत बचाने के लिए कुल पड़े मत का छठा भाग चाहिए। मेरठ संसदीय सीट पर बसपा प्रत्याशी सहित 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। इस सीट पर भाजपा व सपा प्रत्याशी ही अपनी जमानतें बचा पाए है।

मेरठ-हापुड़ संसदीय सीट पर 20 लाख 530 मतों में से 58.94 प्रतिशत मतदातओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया यानि कि 11 लाख 79 हजार 121 मत पड़े। जमानत बचाने के लिए कुल पड़े मतों का छठा भाग यानि कि एक लाख 96 हजार 520 मत चाहिए।

जानें कब होती है जमानत जब्तः

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 34(1) (ए) के अनुसार, लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को एक निश्चित धनराशि जमा करानी होती है, जिसे जमानत राशि कहा जाता है। साल 1951 में जमानत राशि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एससी) उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये थी जो सामान्य श्रेणी और एससी/एसटी वर्ग के प्रत्याशियों के लिए अब बढ़कर क्रमशः 25 हजार और 12,500 रुपये हो गई है। अगर किसी प्रत्याशी को कुल डाले गए वोटों का छठा हिस्सा या 16.67 प्रतिशत मत नहीं मिलते लते हैं हैं तो उसकी ओर से जमा कराई गई धनराशि जब्त कर ली जाती है। वहीं जिस उम्मीदवार को इतने वोट मिल जाते हैं तो उसकी जमानत राशि लौटा दी जाती है।

रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811

IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    31 मार्च तक सिनेमा हाल बंद रखने के आदेश

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जनपद हापुड़ के समस्त सिनेमा हाल 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हंै।       उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह जरुरी है कि एक ही स्थान पर अत्याधिक भीड़ एकत्रित न हो, इसलिए 31 मार्च तक जनपद के समस्त सिनेमा हाल बंद रखने के आदेश दिए गए है। Related posts:आठ वर्ष पहले हुआ था निकाह, अब भी मांग रहे दहेज, मुकदमा दर्जसत्संग मानव जीवन को बदल देता हैकिसानों के लिए कार्य पाठशाला का आयोजनOriginally posted 2020-03-16 11:59:09.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!