हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के रहने वाले एक युवक की मोदीनगर में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शव क्षत-विक्षत हालत में देख परिजनों की आंख के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। सूचना पर पहुंची मोदीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जेब में रखे दस्तावेजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त की। परिवार में शोक की लहर है।
हापुड़ के चंद्रलोक कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय हरिओम पुत्र अनिल की शादी मोदीनगर के हनुमानपुरी कॉलोनी निवासी युवती के साथ हुई थी। मामला रविवार का है जब हरिओम अपने ससुराल गया हुआ था। अंबर सिनेमा के सामने वह बस से उतरा और रेलवे लाइन पार करने लगा। जैसे ही हरिओम रेलवे ट्रैक पर पहुंचा तो मौके से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मोदीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586