हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोर्स लगाने का फैसला किया है जिससे यात्रियों का सफर आसान हो सके। प्रतापगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक, दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में 16 से 22 अप्रैल तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। दिल्ली से अयोध्या कैंट जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक और अयोध्या कैंट से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। वहीं अमृतसर से सहरसा को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक और सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक एक-एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।
होलसेल दामों पर खरीदें फैंसी हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक तिजोरी भी उपलब्ध: 9837035492