हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कांवी निवासी किसान यादराम की मौत आग में झुलसने के कारण हुई थी। इसकी पुष्टि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गई है।
ज्ञात हो कि यादराम शुक्रवार को गन्ने के खेत में अवशेष जला रहा था। इसी बीच आग अचानक बढ़ गई जिसमें झुलसने के कारण उसकी मौत हो गई थी। हालांकि गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थी। इसके पश्चात सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आग में झुलसना बताया जा रहा है।
Hair Transplant || हेयर ट्रांसप्लांट के लिए संपर्क करें: 7668219093
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700