युवक की ना समझी के कारण चार फीडर हुए फेल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बिजली के चार फीडर फेल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल एक नासमझ ने गीला बंबू हाई टेंशन लाइन पर डाल दिया जिससे तेज धमाका हुआ और चार फीडर फेल हो गए। सूचना पर विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति को सुचारू किया लेकिन अज्ञात व्यक्ति विभाग की पकड़ में नहीं आ सका।
पिलखुवा क्षेत्र में मतदान के समय सुबह 8:40 पर विद्युत व्यवस्था अचानक धडाम हो गई। टेक्सटाइल सिटी पर जा रही हाई टेंशन लाइन पर किसी ने बंबू डाल दिया जिससे तेज धमाके के साथ विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बंबू गीला होने के कारण तारों में तेज धमाका हुआ। पिलखुवा वन व टू, पबला व समाना फीडर फेल हो गए। बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन अज्ञात व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। मामले की जानकारी एकत्र कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है।
स्विमिंग सीखने व गर्मियों में तैरने का लुत्फ उठाने के लिए संपर्क करें-
विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुआ
9818848419
समय:
सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक हर घंटे बैच है।
Rs 100 प्रति घंटा या Rs 2000 कोचिंग सहित 1 महीने के लिए।