यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर हापुड के लाल को बधाई का लगा तांता
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर हापुड के लाल को बधाई देने वालो का तांता लगा है।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष सुमन त्यागी,जिलाथ्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी,मुकेश प्रजापति,मुकेश त्यागी आदि ग्राम सबली पहुंचे, जहां किसान ओमदत्त त्यागी के बेटे मनुप्रिया त्यागी को तिरंगा पटका पहनाकर व सम्मान पत्र सम्मानित भेट कर सम्मानित। मनुप्रिय ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद हापुड़ का नाम रोशन किया है मनुप्रिय त्यागी की यूपीएससी परीक्षा में 572वीं रैंक आई है। जिसके बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। सम्मानित करने वालों में संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी जिला सचिव मुकेश प्रजापति जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी युवा कमांड के जिला अध्यक्ष तरुण ध्यानी महिला ब्रिगेड की जिला उपाध्यक्ष नताशा त्यागी जिला सचिव प्राची खुल्लर रामनिवास बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक हरिराज सिंह,गायत्री परिवार के सुधीर त्यागी भाकियू अराजनैतिक के राधेलाल त्यागी त्यागी समाज के निखिल त्यागी अहाते मौजूद रहे।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600