यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम: जिले में दूसरे व तृतीय स्थान पर टैगोर शिशु सदन इंटर कॉलेज ने मारी बाजी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित इण्टरमीडिएट व हाई स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें नगर को प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था टैगोर विशशु सदन इण्टर कॉलिज, आवास विकास कॉलोनी, हापुड़ के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है।
हाई स्कूल 2024 की परीक्षा में विद्यालय प्रिन्स कुमार मीना ने 569/600 (94.83%) अंक प्राप्त कर जिला टॉपर लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा विद्यालय की सुहानी ने 567/600 (94.5%) अंक प्राप्त कर जिला टॉपर लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि विद्यालय स्तर पर पीयूष सागर ने 553/600 (92.16%) अंक प्राप्त तीसरा स्थान किया, वहीं विद्यालय की इण्टरमीडिएट परीक्षा में वाणिज्य वर्ग में शुभ ने 421/500 (84.2%) अंके प्राप्त कर विद्यालय स्तर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा हमदान ने 400/500 (81.6%) अंक प्राप्त दूसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं कशिश सागर ने 401/500 (80.2%) अंक प्राप्त तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के विज्ञान वर्ग में इंटर मीडिएट परीक्षा में वंशिका ने 464/500 (92.0%) प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया व ऐलिस सिंह ने 451/500 (90.2%) अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा कशिश वर्मा ने 450/500 (90%) अंक प्राप्त तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति तथा प्रधानाचार्य विपिन शर्मा द्वारा बच्चों को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051