यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम: जिले में दूसरे व तृतीय स्थान पर टैगोर शिशु सदन इंटर कॉलेज ने मारी बाजी






Share

यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम: जिले में दूसरे व तृतीय स्थान पर टैगोर शिशु सदन इंटर कॉलेज ने मारी बाजी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित इण्टरमीडिएट व हाई स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें नगर को प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था टैगोर विशशु सदन इण्टर कॉलिज, आवास विकास कॉलोनी, हापुड़ के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है।

हाई स्कूल 2024 की परीक्षा में विद्यालय प्रिन्स कुमार मीना ने 569/600 (94.83%) अंक प्राप्त कर जिला टॉपर लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा विद्यालय की सुहानी ने 567/600 (94.5%) अंक प्राप्त कर जिला टॉपर लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि विद्यालय स्तर पर पीयूष सागर ने 553/600 (92.16%) अंक प्राप्त तीसरा स्थान किया, वहीं विद्यालय की इण्टरमीडिएट परीक्षा में वाणिज्य वर्ग में शुभ ने 421/500 (84.2%) अंके प्राप्त कर विद्यालय स्तर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा हमदान ने 400/500 (81.6%) अंक प्राप्त दूसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं कशिश सागर ने 401/500 (80.2%) अंक प्राप्त तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के विज्ञान वर्ग में इंटर मीडिएट परीक्षा में वंशिका ने 464/500 (92.0%) प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया व ऐलिस सिंह ने 451/500 (90.2%) अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा कशिश वर्मा ने 450/500 (90%) अंक प्राप्त तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति तथा प्रधानाचार्य विपिन शर्मा द्वारा बच्चों को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन:  8126607051

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    गौवध तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट तामिल

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस ने समाज में भय व आंतक उत्पन्न कर भौतिक व आर्थिक लाभ हेतु गौवध के चार आरोपियों पर गंैगस्टर एक्ट लागू किया है। थाना प्रभारी राजेश भारती ने बताया कि गांव गोदी का जमील, मजीदपुरा का अमजद व रिजवान तथा मोती कालोनी का इमरान है जिन पर गौ हत्या करने का आरोप है। आरोपी गंैग बनाकर लोगों को भयभीत करके धन एकत्र करते है।  Related posts:VIDEO: #Encounter: पुलिस की गोली से लंगड़े हुए दो लुटेरे70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ कुकर्म, बनाई वीडियोसिविल ड्रेस में महिला पुलिस ने संदिग्ध की लगाई क्लासOriginally posted 2020-03-23 11:47:18.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!