हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। 14 जून तक राज्य रानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। स्टेशन अधीक्षक हापुड़ अजब सिंह ने बताया कि लखनऊ मानक नगर व ऐशबाग मानक नगर में 8 से 14 जून तक प्री इंटरलॉकिंग में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा जिसकी वजह से मेरठ से चलकर वाया हापुड़ होते हुए लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 9 जून से 14 जून तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा छपरा से चलकर आनंद विहार तक संचालित ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस 11 जून और आनंद विहार से छपरा जाने वाली ट्रेन 12 जून को निरस्त रहेगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132