रामलीला गेट पर स्पीड ब्रेकर व ट्रैफिक लाइट लगाने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 9 के सभासद ने सड़क हादसों को रोकने के लिए रामलीला मैदान के बाहर सड़क पर स्पीड ब्रेकर , रिफलेक्टर व ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था सजल रूप से कराए जाने की मांग उठाई है। लिखे गए पत्र में सभासद विकास दयाल ने दिल्ली रोड रामलीला मैदान के गेट के बाहर सड़क के माध्यम से हजारों लोगों का रोज का आवागमन होता है जिसमें रविवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगने के कारण लोगों की भीड़ की वजह से आमजन को निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है जिस कारण दिल्ली रोड रामलीला मैदान के गेट पर पिछले कुछ समय से अनेकों सड़क हादसे हो गए हैं जिसमें दो लोगों की जान भी जा चुकी है। कई लोग गंभीर रुप से चोटिल हो गए हैं। गुजरने वाले लोग आसपास के मोहल्ले के सम्मानित नागरिक है जिसको लेकर लोगों में उक्त पर स्पीड ब्रेकर रिफ्लेक्टर व ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था किए जाने की मांग करते रहे हैं। सड़क हादसों को रोकने हेतु सजल रूप से जनहित में दिल्ली रोड रामलीला मैदान गेट पर दोनों और स्पीड ब्रेकर व रिफ्लेक्टर के साथ ट्रैफिक लाइट लगाने की मांग की गई है।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700