हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पीवीवीएनएल की एमडी इशा दुहन शुक्रवार को हापुड़ के आनंद विहार स्थित बिजली घर पहुंची जहां उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान बिजनेस प्लान के तहत किए गए कार्यों की जांच की तो कुछ कार्य ऐसे थे जिन्हें पूरा होना दर्शाया गया लेकिन मौके पर स्थिति कुछ और ही मिली जिसके बाद एमडी ने नाराजगी जाहिर की है। तारों को खिंचवाने की गुणवत्ता भी ठीक नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से जवाब तलब किया। बिजली घर परिसर में ट्रांसफार्मर से तेल रिसाव और वार्ड में खड़ी घास पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही दो दिनों के भीतर इन अव्यवस्थाओं का हर हाल में निस्तारण करने के भी निर्देश दिए हैं।
रेमंड दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, रेमंड (आर. के. प्लाजा): 8791513811