
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित लाखन रेलवे स्टेशन का अब विस्तार होगा। इसमें लगभग 5.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। स्टेशन के विस्तार से सुपरफास्ट ट्रेनों को आसानी से पास कराया जा सकेगा। साथ ही स्टेशन पर दो लाइन बिछाने के साथ नए प्लेटफार्म, विश्राम गृह, कर्मी आवास, भवन का निर्माण भी कराया जा रहा है। कार्य निरीक्षक विपिन कुमार त्यागी ने बताया कि सुपरफास्ट ट्रेनों को पास कराने के लिए इस स्टेशन को पूर्व में बनाया गया था।
दिल्ली-मुरादाबाद ट्रैक पर गाजियाबाद और हापुड़ के बीच में लाखन रेलवे स्टेशन है। डासना से पिलखुवा स्टेशन की दूरी अधिक होने की वजह से लाखन रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है जिसमे लगभग 5.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यहां दो नई लाइन बिछाने के साथ स्टेशन भवन को बड़ा और नया विश्राम गृह बनाया जाएगा जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और कई ट्रेनों के ठहराव की उम्मीद भी बढ़ेगी।
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586