Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्याना रोड पर स्थित काली मंदिर के पास बीएमआर अल्ट्रासाउंड सेंटर है। इसके संचालक पर लापरवाही और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। अल्ट्रासाउंड केंद्र ने एक किशोर को युवती की रिपोर्ट थमा दी और बताया कि गर्भाशय व अंडाशय की समस्या है। पीड़ित ने शिकायत कर पुन:,जांच की मांग की तो दोबारा से ही उसे वही रिपोर्ट थमा दी जिसके बाद परिजन बीएमआर अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक के पास पहुंचे तो उसने गाली-गलौज कर भगा दिया। उसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की जिसके बाद बीएमआर अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालक अब पीड़ित को मनाने की बात कर रहा है।
आपको बता मोहल्ला राजीव नगर गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले जगजीवन ने बताया कि उसके 17 साल के बेटे अंकुर को पिछले कई दिनों से पेट में दर्द था जिसके बाद अल्ट्रासाउंड के लिए उसे बीएमआर अल्ट्रासाउंड सेंटर लेजाया गया जहां लापरवाही बरतते हुए गलत रिपोर्ट दे दी गई। अल्ट्रासाउंड सेंटर में अंकुर को गर्भाशय की समस्या दिखाई गई। फिर इसके पश्चात पीड़ित ने पुनः जांच के लिए कहा तो फिर से यही रिपोर्ट थमा दी गई। अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक आकाश का कहना है कि बेवजह मामले को तूल देने का कोई फायदा नहीं है। मामले में जांच चल रही है। अधिकारी व पीड़ित संपर्क में है।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586