लायंस क्लब ने प्याऊ सेवा के अंतर्गत एसपी कार्यालय में वाटर कूलर लगवाया






Share

लायंस क्लब ने प्याऊ सेवा के अंतर्गत एसपी कार्यालय में वाटर कूलर लगवाया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब की ओर से प्याऊ सेवा के अंतर्गत बुधवार को एसपी कार्यालय परिसर में छठा वाटर कूलर लगवाया गया। इस वाटर कूलर का लाभ यहां आने वाले लोग उठा सकेंगे। एसपी अभिषेक वर्मा ने फीता काटकर वाटर कूलर का शुभारंभ किया। एसपी ने कहा कि गर्मी में पानी की सबसे अधिक परेशानी रहती है। प्यासे को पानी पिलाना बहुत बड़ा पुण्य का काम होता है। इसलिए ऐसे कार्यों को समाजसेवी संस्थाओं को करना चाहिए, जिसका लाभ आमजन को मिल सके। गर्मी में प्याऊ लगाकर राहगीरों की सेवा करें। एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि गरीबों को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना दोनों ही पुण्य के कार्य होते हैं। इसलिए किसी की क्षमता है तो वह इस प्रकार के सामाजिक कार्य जरूर करे। साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें। जिससे कि समाज में एक अलख जग सके। अजय मित्तल ने बताया कि यह प्याऊ स्व. सतीश एसएम की स्मृति में उनके पुत्र कपिल एसएम व सचिन एसएम द्वारा लगवाया गया है। क्लब के अध्यक्ष सचिन एसएम ने कहा कि क्लब लगातार समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। तमाम कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों की निशुल्क सेवा की जा रही है। सचिव सुरेश गुप्ता ने बताया कि स्कूलों में जाकर बच्चों की निशुल्क आंखों की जांच भी कराई जा रही है। राकेश वर्मा ने बताया कि आगामी 26 मई को देश के जवानों की सेवा के लिए एक निशुल्क रक्तदान शिविर आर्य समाज मंदिर में लगाया जाएगा।

मौके पर कपिल एसएम, संजीव गोयल, सौरभ अग्रवाल, अनुज जैन, आदित्य गोयल आदि मौजूद रहे।

रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    जनता कफ्र्यू का हापुड़ के गली-गली,गांव-गांव में व्यापक असर

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को जनता कफ्र्यू के आह्वान का हापुड़ के  नगर व गांव-गांव तथा गली-गली व मौहल्ले-मौहल्ले में व्यापक असर देखने को मिला और लोग घरों में दुबके रहे। औद्योगिक संस्थान व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ताले लटके रहे। मुख्य मार्गो पर सन्नाटा छाया था।       हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी स्थल पर गुड़, खाद्यान्न व तिलहन तथा हरी सब्जियों व फलों आदि का कोई कारोबार नहीं हुआ और मंडी में सन्नाटा छाया रहा। पक्का बाग मंडी, हापुड़ के कसेरठ बाजार , सर्राफा बाजार, छोटी मंडी, बड़ी मंडी, रेलवे रोड, गोल मार्किट, चंडी मार्किट सहित नगर के गली मौहल्लों में खुली छोटी-बड़ी सभी दुकानें बंद रही। हापुड़ का रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड भी पूरी तरह बंद रहे। होटल,रेस्टोरेंट, फूड कार्नर, चाट व पनवाड़ी की दुकानें, सैलून व पार्लर भी बंद रहे। सड़कों से ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर, ठेले व खोंमचे वाले भी गायब रहे। रविवार का दिन साप्ताहिक अवकाश का दिन है। फिर भी इस दिन हापुड़ के बाजार गुलजार नजर आते थे। परंतु जनता कफ्र्यू के कारण लोग घरों में दुबके रहे। आज के दिन लोगों ने घरों में यज्ञ किया और आहुतियां डाली। श्रद्धालुओं ने प्रभु से कामना की कि देश को कोरोना मुक्त किया जाए।         नगर के पक्का बाग चौपला, तहसील चौपला, मेरठ तिराहा तथा संवेदनशील इलाकों में विशेष पुुलिस बल तैनात किया गया। नगर के पुराना बाजार, सिकंदर गेट,तगासराय, इंद्रगढ़ी तथा मिनाक्षी रोड, चंडी रोड पर सन्नाटे का बच्चों ने लाभ उठाया। कोई क्रिकेट खेलने में मस्त था,तो कोई बैडमिन्टन में रुचि ले रहा था।हापुड़ में…

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!