लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद गेहूं के दामों में आग लगने की चर्चा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा के चुनाव परिणाम चार जून को आने के बाद गेहूं के दामों में आग लगने की चर्चाएं जोरों पर है जिससे गेहूं के भावों को रोजाना नया मुकाम मिल रहा है। हापुड़ मंडी में गुरुवार को गेहूं 2400 रुपए प्रति क्विंटल सुबह के वक्त बिकी, जो दोपहर को टूट कर 2350 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। हापुड़ में गेहूं के भाव सरकारी समर्थन मूल्य 2275 रुपए के करीब 100 रुपए के आस-पास ऊचें चल रहे है और गेहूं का कारोबारी पूरी तरह बिचौलियों पर निर्भर है। व्यापारियों का कहना है कि खपत के मुकाबले गेहूं का उत्पादन कम है।
हापुड़ में आस-पास की मंडियों के मुकाबले गेहूं का भाव ऊंचा होने से हापुड़ में गेहूं की भरपूर आवकें हो रही है, जो बिचौलियों के माध्यम से खपत के ठिकानों तक पहुंच रही है। हापुड़ के मेरठ रोड पर स्थित ओवर ब्रिज के नीचे ट्रैक्टर ट्रालियों व छोटे हाथियों के माध्यम से करीब 4-5 हजार बोरी गेहूं प्रतिदिन पहुंच रहा है जिसका भाव 2360 रुपए प्रति क्विंटल बताया गया। मंडी समिति की निष्क्रियता के चलते मंडी शुल्क की धड़ल्ले से चोरी हो रही है।