लोकसभा चुनाव हेतु हापुड़ से अन्य जनपदों के लिए पुलिस बल रवाना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने अन्य जनपदों के लिए लोकसभा चुनाव हेतु जाने वाले पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने दायित्व का निर्वाह पूर्ण निष्ठा,मेहनत और लग्न से करें ताकि पुलिस की ओर कोई अंगुली न उठा सके।
पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की ड्यूटी हेतु जनपद हापुड़ से अन्य जनपदों में लगे पुलिसकर्मियों को अपने जनपद व पुलिस बल की गरिमा के अनुरूप पूर्ण सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ब्रीफ किया और वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।इससे पूर्व पुलिस कर्मियों को खाद्य पैकेट भी वितरित किए गए।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400