
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की साइबर सेल पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर भोले-भाले लोगों को फोन कर ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रियांश कुमार पुत्र ब्रिज किशोर निवासी गांव कीनानगर थाना भावनपुर जनपद मेरठ है जिसके कब्ज से पुलिस ने 1500 की नकदी, इनकम टैक्स विभाग की फर्जी रसीद, आईफोन समेत दो मोबाइल फोन और आईएएस अधिकारी का फर्जी आई कार्ड बरामद किया है।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपद हापुड़ के गजालपुर बाबूगढ़ के रहने वाले अनिल पुत्र शिवदास सिंह और दीपक पुत्र प्रमोद से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने धोखाधड़ी कर ऑनलाइन ठगी की थी जिसने धनराशि ट्रांसफर कराकर फर्जी नियुक्ति पत्र और फर्जी रसीद दे दी जिसके बाद साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई और आरोपी प्रियांश को मेरठ रोड से गिरफ्तार कर लिया। प्रियांश ने पुलिस की कड़ी पूछताछ में बताया कि वह श्री हरि जी परमात्मा महाराज के सत्संग में जाता रहता है और वहां आने वाले भोले भाले लोगों का मोबाइल नंबर लेकर कुछ दिन बाद उन्हें कॉल कर खुद को आईएएस अधिकारी बताता है। विश्वास में लेने के बाद वह लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी करता है। अभी तक शातिर आरोपी प्रियांश कई लोगों से ठगी कर चुका है जिसके कब्जे से साइबर सेल की टीम ने फर्जी आईएएस अधिकारी का कार्ड, आईफोन समेत दो मोबाइल फोन, 1500 की नकदी, इनकम टैक्स विभाग की फर्जी कूट रचित रसीद आदि बरामद की है।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586