वोटरों का ध्रुवीकरण हापुड़ में रचेगा नया इतिहास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ संसदीय क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस क्षेत्र में भाजपा, सपा व बसपा सहित आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिनके भाग्य के फैसले को 20 लाख 530 वोटर मतपेटियों में बंद कर देंगे। शत प्रतिशत मतदा के लिए जिला प्रशासन, राजनीतिक दल, सामाजिक व व्यापारिक संगठन खूब जोर-शोर से प्रचार कर रहे है। भीषण गर्मी व संसदीय क्षेत्र के नौजवानों, बहन, बहू, बेटियों के अन्यत्र होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
राजनीतिक दलों के नेताओं के भाषणों का हापुड़ क्षेत्र में मतदाताओं पर असर दिखाई देने लगा है और जातिगत ध्रुवीकरण दिखाई दे रहा है। मतदान से एक दिन पूर्व एक राजनीतिक दल के अखबारों से इश्तहार दिखाई देने से ध्रुवीकरण की आशंका को यह और बल मिला है। यदि नेताओं के आह्वान पर वोटों का ध्रुवीकरण हुआ तो मेरठ-हापुड़ सीट पर एक नया इतिहास रचा जा सकता है। इस क्षेत्र में करीब 46 प्रतिशत मतदाता महिलाएं है जिनकी भूमिका निर्णायक सिद्ध होगी।
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093